4/16/20

इश्क..❤️

होश गायब हवास गुम ही हो जायेगा।
बचना जरा गर इश्क कहीं हो जायेगा।

बस एक झलक देखेगा और लूट जायेगा दिल ये सारा।
तु खुश होगा कभी तो कभी बहुत पछतायेगा।

आखिरी पन्ना सादा इश्क का सोच समझ कर पढ़ना इसको।
उम्मीद जहाँ होगी कुछ और कहानी ही खत्म वहाँ हो जायेगा।